Thursday, May 10, 2018

तनवीर रंग महोत्सव 'तरंगम'

फिल्म आर्ट कल्चर एंड थिएट्रिकल सोसायटी (FACT) रायपुर द्वारा  सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में तनवीर रंग महोत्सव 'तरंगम' का आयोजन किया जाता है । गत वर्ष से प्रारम्भ तरंगम में  नाटय प्रस्तुति के साथ साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत व लोक नृत्यों का समावेश कर प्रस्तुतियाँ दी जाती हैं ।
इस वर्ष  'तरंगम-2' में पहले दिन लखनऊ इप्टा के दो नाटक  'ब्रह्म का स्वांग' एवं मंथन का मंचन किया जाएगा।  'ब्रह्म का स्वांग के निर्देशक जुगल किशोर एवं  'मंथन' के निर्देशक राकेश हैं ।
      दूसरे दिन दो प्रस्तुतियाँ हुईं- पहले भिलाई इप्टा का नाटक  'क्षमादान' का मंचन हुआ जिसके निर्देशन चारू श्रीवास्तव ने किया  । इसके पश्चात लोक कला मंच 'स्वरांजली' सांकरी लाटाबोड़ जिला बालोद द्वारा  पुमन कुमार साहू के निर्देशन में  प्रस्तुति दी गई  । इसमें सर्वप्रथम हबीब तनवीर के रंग संगीत की प्रस्तुति । उल्लेखनीय है कि सीताराम साहू  'श्याम' जी ने हबीब साहब की मंडली में गायन किया है जो उन्हीं के गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही स्वरांजली द्वारा छत्तीसगढ़ी बरामासी लोकगीतों एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
               'तरंगम-2' में बड़ी संख्या में कला प्रेमियो ने भाग लिया । उल्लेखनीय है कि FACT रायपुर द्वारा द्वारा विगत दो वर्षों से लगातार रायपुर टॉकीज के बैनर तले सरोकार का सिनेमा श्रृंखला के अन्तर्गत 25 लगातार शो किए जा चुके हैं ।
                                                           

                                                             

तनवीर रंग महोत्सव 'तरंगम'

फिल्म आर्ट कल्चर एंड थिएट्रिकल सोसायटी (FACT) रायपुर द्वारा  सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में तनवीर रंग महोत्सव ' तरंगम &#...